कोटद्वार, एबीपी गंगा। उत्तराखंड के कोटद्वार में 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या के बाद बवाल मच गया है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। शहर में जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी हुआ। बाजारों को बंद करा दिया गया जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा बाहर से फोर्स बुलानी पड़ी।
कोटद्वार की जनता में भारी आक्रोश है। हजारों की संख्या में लोग तहसील परिसर में एकत्र हुए और आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की। लोगों ने यहां तक कहा कि अगर कानून आरोपियों को फांसी दिलाने में असमर्थ है तो आरोपियों को जनता के हवाले किया जाए, जनता खुद न्याय करेगी। कोटद्वार की जनता का कहना है कि जब तक आरोपियों को फांसी नहीं दी जाती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। लोगों का कहना है कि पूरा कोटद्वार नशे की गर्त में जा चुका है जिस कारण इस तरह की घटना हुई है।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी बच्ची की हत्या पर कोटद्वार बुद्धा पार्क में शोक जताया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरा देश में इस घटना को लेकर आक्रोश है। बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या करने वालों को न्यायलय में पेश किया जाएगा। दरिंदो को जल्द ही फांसी की सजा होगी।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के कोटद्वार में घर से लापता 10 साल की एक बच्ची की क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई थी। रेप के बाद बच्ची की हत्या कर दी गई थी। बच्ची सोमवार को अपने घर से अचानक लापता हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो बच्ची के ही पड़ोस में ही रहते हैं। दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों की बताई लोकेशन पर जाकर कूड़ेदान से बच्ची की लाश को बरामद किया, जिसे जानवरों ने नोंच डाला था। बच्ची की पहचान उसकी ड्रेस और पास में पड़ी चप्पलों से की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।