यूपी: कोरोना काल में फीकी पड़ी ईद की चमक, मस्जिदों में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते दिखे लोग
कोरोना काल में ईद के त्योहार की चमक फीकी दिख रही है. ईद के मौके पर भी कई जगहों पर सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. लोग ज्यादातर घरों में ही नमाज अदा कर रहे हैं.
![यूपी: कोरोना काल में फीकी पड़ी ईद की चमक, मस्जिदों में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते दिखे लोग People seen following Covid guidelines in mosques on Eid ul Adha Uttar Pradesh ANN यूपी: कोरोना काल में फीकी पड़ी ईद की चमक, मस्जिदों में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते दिखे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/b3b03faccfe4f9abe7aae3befdcbf641_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eid-ul-Adha: यूपी में ईद के मौके पर लोग कोविड गाइडलाइंस का पालन करते दिखे. सरकार ने कोविड गाइडलाइंस जारी की थी. लिहाजा मुस्लिम समाज के लोगों ने गाइडलाइंस का पालन कर ईद का त्योहार मनाया. चलिए आपको बताते हैं कि यूपी के कुछ जिलों में किस तरह से ईद मनाई जा रही है.
कन्नौज
लोगों ने बड़ी ईदगाहों में इकट्ठा न होकर अपने घरों में नमाज अदा कर बकरीद के त्योहार की एक दूसरे को मुबारक बाद दी. ईद को देखते हुए जिला प्रसाशन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम भी किये गए. स्थानीय अधिकारियों ने त्योहार के एक दिन पहले मुस्लिम धर्म गुरुओं से सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया था.
आजमगढ़
कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए सीमित संख्या में लोगों ने ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की. लोगों ने इस दौरान कोरोना महामारी के खात्मे और देश के अमन चैन की दुआ मांगी गई. कई लोगों ने अपने-अपने घरो में ही नमाज पढ़ी.
प्रयागराज
संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी अकीदत और एहतराम के साथ ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. हालांकि इस बार त्योहार पर कोरोना महामारी का साया साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. महामारी की वजह से मस्जिदों में सिर्फ प्रतीकात्मक नमाज़ पढ़ी जा रही है. बाकी लोग अपने घरों पर ही नमाज अदा कर रहे हैं. नमाज़ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है. नमाज़ के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की जा रही है. लॉकडाउन की वजह से इस बार लोग सादगी से ही त्योहार मना रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
फिरोजाबाद
फिरोजाबाद में भी नमाज कोविड प्रोटोकाल के साथ अदा की गई. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदी की और देश में अमन चैन और सौहार्द बनाये रखने की दुआ मांगी.
ये भी पढ़ें:
Kalyan Singh health Update: पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत नाजुक, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया
उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी, सीएम धामी बोले- 24 घंटे अलर्ट पर रहें अधिकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)