एक्सप्लोरर
Advertisement
देहरादून: दुकानों पर खुले में एसिड बेचने वालों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई
दुकानों पर खुले में एसिड बेचने वालों की अब खैर नहीं, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसे लेकर देहरादून पुलिस कप्तान अरुण मोहन जोशी ने दिशानिर्देश जारी किए हैं।
देहरादून, एबीपी गंगा। दुकानों पर खुले में एसिड बेचने वालों की अब खैर नहीं है। देहरादून पुलिस ने ऐसे लोगों पर कठोर कारवाई करने का मन बना लिया है। राजधानी में कई लोग खुले में और बिना लाइसेंस के एसिड बेच रहे है, जिसको देखते हुए देहरादून पुलिस कप्तान अरुण मोहन जोशी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने थाने चौकियों को निर्देशित किया है कि वे संभावित स्थानों पर छापेमारी कर कार्रवाई करें। ऐसे विक्रेताओं को चिन्हित करें, जिनके द्वारा उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों का उल्लंघन करते हुए बिना किसी लाइसेंस के एसिड बेचा जा रहा है।
पूर्व में कई एसिड अटैक की घटनाएं हुई हैं, जिनमें वर्ष 2003 में सोनाली मुखर्जी व 2005 लक्ष्मी अग्रवाल के साथ एसिड अटैक जैसी विभत्स घटनाएं घटित हुई थीं। ऐसी घटनाओं को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर कड़े निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत एसिड बेचने वाले व्यक्तियों को एसिड बेचने के लिए लाइसेंस अनिवार्य किया गया। साथ ही, एसिड खरीदने वाले व्यक्तियों की विक्रेताओ के यहां रजिस्टर में एंट्री व उसकी फोटो पहचान पत्र को विक्रेता द्वारा अपने पास रखने के आदेश दिए गए थे। लेकिन कई लोग इन आदेशों का पालन ना करते हुए खुले में एसिड आज भी बेच रहे हैं।
एसिड अटैक सर्वाइवर्स को हर महीने पेंशन देगी उत्तराखंड सरकार
उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में राज्य के एसिड अटैक सर्वाइवर्स को पेंशन देने की घोषणा की है। एक रिपोर्ट की मानें तो उत्तराखंड में लगभग 10-11 एसिड अटैक सर्वाइवर रहते हैं। राज्य महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने इस योजना की घोषणा के दौरान कहा कि सरकार एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए हर महीने 5000-6000 रुपये पेंशन योजना की शुरुआत करने के बारे में सोच रही थी, जिससे वो सभी लड़कियां सम्मानपूर्वक जिंदगी बिता सकें। उन्होंने बताया कि हम इस योजना को लागू करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाएंगे।
यह भी पढ़ें:
एसिड अटैक सर्वाइवर्स को हर महीने उत्तराखंड राज्य सरकार देगी इतने हजार रुपये की पेंशन- खुश है Chhapaak की टीम
लखनऊ में एसिड अटैक की शिकार हुई 14 वर्षीय बच्ची, जांच में जुटी पुलिस
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
पंजाब
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion