उत्तराखंड: खटीमा में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह जगह पर जलभराव होने से जनता परेशान बेबस दिख रही है. सड़कों में पानी ओवरफ्लो बह रहा है. वहीं प्रशासन ने पानी की जल्द निकासी करने की बात कही है.


दरअसल, उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कल रात से लगातार बारिश हो रही है. जिस कारण खटीमा में अब तक 160mm के लगभग बारिश हो चुकी है. क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जगह-जगह पर जलभराव हो गया है. वहीं मुख्य मार्गों पर पानी सड़क के ऊपर बह रहा है.


बात शहरी क्षेत्र की की जाए तो खटीमा में कंजाबाग रोड-लोहियाहेड रोड और मेलाघाट रोड में पानी सड़क के ऊपर बह रहा है. वही आदर्श कॉलोनी होम कॉलोनी वार्ड नंबर 13 सहित आवासीय क्षेत्रों में घरों में पानी घुस गया है और गलियों में पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है.


वही तहसीलदार खटीमा युसूफ अली का कहना है कि जैसे ही जलभराव की सूचना प्रशासन को मिली प्रशासन ने नगरपालिका की मदद से पानी निकासी शुरू कर दी है. साथ ही जल्द ही सभी जगह से पानी की निकासी हो जाएगी.


यह भी पढ़ें


बेंगलुरू हिंसा में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करने और SDPI पर बैन का फैसला जल्द- मंत्री केएस ईश्वरप्पा


जजों पर विवादित टिप्पणी करने वाले वकील प्रशांत भूषण अवमानना के दोषी करार, 20 अगस्त को तय होगी सजा