Farmers Protest In Noida: कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर किसानों ने अपनी मांगों के लिए नोएडा प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शन करने का एलान किया था. प्रदर्शन के एलान के बाद नोएडा प्रशासन ने प्राधिकरण को जाने वाले सभी रास्तों को बैरिकेडिंग कर दिया और पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया. डेढ़ से 2 किलोमीटर पहले की गई बैरिकेडिंग की वजह से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोगों ने कहा कि प्रशासन ने यह कदम उठाने से पहले कोई सूचना नहीं दी जिसकी वजह से आम जनता को कई किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर पहुंचना पड़ रहा है.
दरअसल, प्रशासन का कहना है कि किसान प्राधिकरण पहुंचकर कानून-व्यवस्था खराब कर सकते हैं लिहाजा कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रहें इस को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
बता दे कि किसानों ने एलान किया था कि वे नोएडा प्राधिकरण के बाहर सुबह 10 बजे अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. यही वजह है कि प्राधिकरण सीईओ ऋतु महेश्वरी ने प्रशासन को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए प्राधिकरण को जाने वाले सभी रास्तो को 1से 2 किलामीटर पहले ही बंद कर दिया.
प्राधिकरण को जाने वाले सभी मार्गों को बंद करने से आम जनता को बेहद परेशानी हुई. लोगों ने कहा कि रास्तों को बंद करने से पहले सूचित करना चाहिए था. वहीं, नोएडा प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए यह कदम उठाया गया है क्योंकि किसानों के प्रदर्शन से कहीं ना कहीं कानून व्यवस्था बिगड़ सकती थी.
ये भी पढ़ें: