Coronavirus in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में 11 राज्यों से आने वालों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. आज से ये व्यवस्था लागू हो जाएगी. यूपी में आने के लिए 11 राज्यों के लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. यह कम से कम 4 दिन पुरानी होनी चाहिये. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दोबारा न बढ़े इसके लिए सख्त उपाए किए जा रहे हैं. जिन राज्यों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट तीन प्रतिशत से अधिक है उनमें महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड व अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.
बस अड्डे, रेलवे स्टेशनों पर कड़ी नजर
सभी हवाई अड्डे, रेलवे व बस स्टेशनों पर बाहर से आने वाले लोगों पर सख्ती की जाएगी. ऐसे 11 राज्य जहां पर पाजिटिविटी रेट ज्यादा है, वहां से आने वाले यात्रियों को कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट या फिर टीके की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा. इन दोनों में से कोई एक अभिलेख दिखाने पर ही उन्हें यूपी में आने की इजाजत होगी. पिछले चार दिनों में कराई गई कोरोना की जांच रिपोर्ट ही मान्य होगी.
बीते 24 घंटे में मात्र 61 मामले
गौरतलब है कि, राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगभग खत्म हो रही है. एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में कमी आई है. वहीं, उपचार के बाद ठीक हो रहे मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में 61 नये मामले सामने आए हैं, वहीं, 86 मरीज स्वस्थ हुए.
ये भी पढ़ें.
Gorakhpur: फर्टिलाइजर परिसर में 154 करोड़ रुपए की लागत से 50 एकड़ में बनेगा सैनिक स्कूल