प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पिछले दिनों हुई तब्लीगी जमात में प्रयागराज रेंज के भी 11 लोग शामिल हुए थे। इनमें से 8 लोग प्रयागराज और तीन प्रतापगढ़ जिले के थे। राहत की बात यह है कि प्रयागराज और प्रतापगढ़ से गए सभी लोग अभी अपने घरों को वापस नहीं लौटे हैं और राजधानी दिल्ली में ही क्वारंटाइन में हैं।


प्रयागराज रेंज के आईजी केपी सिंह के मुताबिक डीजी ऑफिस से इन लोगों के बारे में सूचना मिलने पर टीमों को इनके पते पर भेजा गया। छानबीन करने पर पता चला कि सभी लोग दिल्ली में ही थे और वहां की सरकार ने उन्हें वहीं रोककर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया है। सभी की जांच की गई है। फिलहाल किसी में संक्रमण नहीं पाया गया है।



शामिल होने वालों के दिल्ली में ही होने की जानकारी मिलने पर यहां के सरकारी अमले और नागरिकों ने राहत की सांस ली है। आईजी केपी सिंह के मुताबिक इन सभी के परिवारवालों को हिदायत दी गई है कि इनके वापस आने पर फौरन प्रशासन को सूचना दी जाए और बिना जांच इन्हें घर या इलाके में दाखिल न होने दिया जाए।



गौरतलब है कि इस तब्लीगी जमात में जो लोग शामिल हुए थे, उनमें से कई लोग संक्रमित पाए गए थे। इनकी वजह से देश के कई हिस्सों में संक्रमण फैलने का खतरा है। सरकारी अमले ने इस मामले में सख्त रवैया अख्तियार करते हुए एफआईआर दर्ज की है।