फिरोजाबाद: खबर का असर, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, खुले में सो रहे लोगों को पहुंचाया रैन बसेरे
एबीपी गंगा पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन इसको लेकर हरकत में आया है. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरों में सोने की व्यवस्था कराई है.
फिरोजाबाद. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जाड़े के मौसम में लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास रहने का ठिकाना नहीं है. ऐसे बेसहारा लोगों के लिए सरकार ने रैन बसेरे बनवाए हैं. फिरोजाबाद में भी नगर निगम ने पांच जगहों पर रैन बसेरे बनवाए, लेकिन लोग रैन बसेरे की जगह बाहर सड़कों पर सोते मिले. एबीपी गंगा पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन इसको लेकर हरकत में आया है. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरों में सोने की व्यवस्था कराई है.
नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण रैन बसेरों को लेकर नगर निगम के नगर आयुक्त विजय कुमार ने सभी अस्थाई रैन बसेरों का निरीक्षण किया. उन्होंने बाहर सड़कों पर सो रहे लोगों को नगर निगम की गाड़ियों से ले जाकर रैन बसेरों में सोने की व्यवस्था की.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार हमारी टीम ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. जो लोग बाहर सोते मिले उन्हें रैन बसेरे पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि यहां पांच अस्थाई रैन बसेरे बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: