लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी आपदा को अवसर में बदलने की रणनीति के सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं. बहुराष्ट्रीय फूड एवं बेवरेज कंपनी पेप्सिको उत्तर प्रदेश में 814 करोड़ रुपये के निवेश से एक नवीन (ग्रीनफील्ड) आलू चिप्स उत्पादन इकाई स्थापित करेगी. यह इकाई कोसी-मथुरा में यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा उपलब्ध कराई गई लगभग 35 एकड़ भूमि पर लगाई जाएगी. स्थापना के बाद इस चिप्स उत्पादन इकाई में 1,500 लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रोज़गार मिलेगा. आगामी वर्ष 2021 के मध्य तक इस इकाई में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने की संभावना है.
बढ़ाया गया निवेश
इस संबंध में पेप्सिको इण्डिया के अध्यक्ष, अहमद अल शेख का कहना है कि पहले इस परियोजना में 500 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित था, जिसको बढ़ाकर अब 814 करोड़ रुपये कर दिया गया है और कच्चा माल (आलू) स्थानीय स्रोतों से खरीदा जाएगा.
ईज ऑफ डुइंग
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना का कहना है कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस के सुधारों को त्वरित गति से लागू करने के परिणामस्वरूप निवेशकों में उत्तर प्रदेश के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है और पेप्सिको सहित अनेक कंपनियां सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ राज्य में निवेश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें.
Hathras Case: कोर्ट के सख्त सवाल और सरकार की दलील, ऐसे हुई मामले की सुनवाई