AI की मदद की लड़कियों की अश्लील फोटो बनाने वाला गिरफ्तार, Instagram पर करता था ब्लैकमेल
UP Crime: एआई की मदद से लड़कियों की अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर सोशम मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले शख्स को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
Lucknow News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से लड़कियों की न्यूड और आपत्तिजनक तस्वीर बनाकर उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करने की धमकी देकर लड़कियों को बदनाम करने की साजिश रचने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने आरोपी के पास से लड़कियों की चैटिंग के स्क्रीनशॉट लड़कियों की न्यूड फोटो और कई जाली दस्तावेज बरामद किए हैं.
लखनऊ के गाजीपुर थाने की रहने वाली 15 वर्षीय लड़की ने शिकायत में बताया था कि इंस्टाग्राम पर उसके नाम की फर्जी आईडी बनाकर उसकी न्यूड फोटो वायरल की जा रही है. जब लड़की ने आरोपी से चैट कर इसको रोकने के कहा तो आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी ने लड़की को धमकी दी कि होटल में मिलने आओ या रुपए दो. इस दौरान आरोपी ने लड़की की कई अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी. इस पूरे घटना क्रम में लड़की डर के कारण डिप्रेशन में आ गई थी.
अब तक 36 से अधिक लड़कियों को किया ब्लैकमेल
यूपीएसटीएफ ने बताया कि सर्विलांस की मदद से उन्होंने सबूत जुटाया और आरोपी को मंगलवार शाम लखनऊ के मटियारी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बाराबंकी के दक्षिण टोला कोतवाली का रहने वाला है. उसका नाम रब्बानी है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 2023 में कतर गया था. 6 महीने कंप्यूटर पर एडिटिंग का काम सीख कर इंडिया वापस लौट आया. उसके बाद 2024 में टेलीग्राम के जरिए Deepfake के एक ग्रुप से जुड़ा जहां वेबसाइट के माध्यम से उसने न्यूड फोटो बनाने के लिए वेबसाइट, फेक आधार , फेक जीपीएस लोकेशन , फेक जीमेल व वीपीएन की जानकारी ली . इसके बाद उसने अपना घिनौना कृत्य शुरू किया.
एसटीएफ ने बताया कि आरोपी रब्बानी इंस्टाग्राम से लड़कियों की फोटो और वीडियो चोरी कर उनकी फोटो और वीडियो को AI के जरिए अश्लील फोटो, वीडियो में बदल देता था. इसके बाद फर्जी आईडी से बने ईमेल से लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. आरोपी 7 दिन तक अश्लील वीडियो वायरल करने के बाद लड़कियों की चैट डिलीट कर देता था. लड़कियों से चैट के दौरान वह अपना परिचय राज सिंह के तौर पर देता था. अपने जाल में फंसाने के लिए लड़कियों को रेडियो जॉकी बताता था. आरोप है कि अब तक रब्बानी ने 36 से अधिक लड़कियों का अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर उनसे वसूली की है.
ये भी पढ़ें: CM योगी की बैठक में क्यों नहीं शामिल हुए ओम प्रकाश राजभर? जानें क्या दिया जवाब