गोरखपुर. यूपी में पंचायत चुनाव से पहले खूनी खेल देखने को मिल रहा है. ताजा मामला गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र गगहा का है. यहां पर जिला पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे युवक की देर रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्‍या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्‍पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हत्‍यारे वहां से फरार हो गए. पुलिस हत्‍यारों की तलाश में जुटी है.


मृतक का नाम रितेश मौर्य था और वो गगहा के वार्ड नंबर 51 से जिला पंचायत सदस्‍य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. बदमाशों ने वारदात को गगहा-गजपुर मोड़ पर स्थित इंटर कॉलेज के पास अंजाम दिया. रितेश वहां कुछ लोगों के साथ बात कर रहे थे. तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया. लहूलुहान अवस्था में रितेश को अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.


इस घटना के बाद जिला चिकित्‍सालय पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस के आलाधिकारियों ने भी जिला च‍िकित्‍सालय पहुंचकर परिजनों से बातचीत की. हत्‍या के पीछे चुनावी र‍ंजिश मानी जा रही है. रितेश मौर्या के भाई आकाश ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. उन्होंने कहा कि किसी ने षड्यंत्र रच कर घटना को अंजाम दिया गया है. चंचल सिंह और भोला सिंह पर उन्‍हें शक है.


वहीं, पुलिस अधिकारी जोगिंदर कुमार ने बताया कि ये घटना रात करीब साढ़े 9 बजे हुई है. क्राइम ब्रांच और सर्विलांस के साथ अन्‍य टीमों को लगाया गया है. एसपी साउथ के नेतृत्‍व में तीन टीमों का गठन किया गया है. जिन लोगों ने भी घटना को अंजाम दिया है. उन्‍हें जल्‍द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.


पिछली बार भी लड़ा था जिला पंचायत सदस्य का चुनाव
बता दें कि रितेश पिछली बार भी जिला पंचायत सदस्‍य का चुनाव लड़े थे. उस समय वे बहुत कम वोटों के अंतर से हार गए थे. इस बार उन्‍हें मजबूत दावेदार बताया जा रहा था.


ये भी पढ़ें:



सीएम योगी की सेल्फी पर अखिलेश का तंज- शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले किसी और का है


Kedarnath Dham: 17 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, जानें- कब हो जाते हैं बंद