Baghpat News: उत्तर प्रदेश पुलिस दो साल पहले तेजबीर नाम के जिस युवक को अपने रिकॉर्ड में मुर्दा दर्शा चुकी है, वह पाकिस्तान में जिंदा है और लाहौर जेल में सलाखों के पीछे बंद है. यह दावा कथित तेजबीर हत्याकांड के आरोपी गौरव त्यागी ने जेल से जमानत पर छूटने के बाद किया है. गौरव का कहना है कि इसका एक प्रमाण मृतक युवक और उसके परिजनों का डीएनए का मेल न खाना और दूसरा प्रमाण पाकिस्तान में मौजूद भारत के उच्चायोग से मांगी गई आरटीआइ के प्रमाण पत्र हैं. गौरव के साथ ही तेजबीर हत्याकांड में तीन आरोपी और भी बंद हैं.
गाजियाबाद जनपद के डिडौली गांव के जंगल मे 12 अगस्त 2022 को अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. शिनाख्त न होने पर गाजियाबाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. कई दिन बाद गाजियाबाद जनपद के नेकपुर गांव के रहने वाले तेजपाल ने कपड़ो के आधार पर शव की शिनाख्त अपने बेटे तेजबीर उर्फ जोनी के रूप में करते हुए अपने ही गांव के रहने वाले सतीश उर्फ पप्पू, सतीश उर्फ लीलू के अलावा बागपत जनपद के चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव निवासी गौरव त्यागी और बिट्टू उर्फ प्रदीप के खिलाफ मुरादनगर थाने में हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था. मुरादनगर थाना पुलिस ने गौरव समेत चारो आरोपियों को जेल भेजकर घटनास्थल के आधार पर विवेचना बागपत के चांदीनगर थाने में ट्रांसफर कर दी थी.
UP Politics: यूपी में होगी शराबबंदी? योगी के मंत्री बोले- 'पूरे प्रदेश में कराया जाएगा बंद'
नहीं हुआ डीएनए का मिलान
चांदीनगर थाना पुलिस ने विवेचना उपरांत चारों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया था. पुलिस ने युवक के शव का नमूना मृतक युवक तेजबीर के पिता तेजपाल, भाई सौरभ का सैम्पल लेकर डीएनए मिलान के लिए प्रयोगशाला भेजा था, लेकिन मृतक युवक के शव का नमूना तेजबीर के पिता और भाई के सैम्पल से मिलान नहीं हो सका था, जिसके बाद पुलिस उलझन में पड़ गई थी.
इसी बीच दिल्ली से खुफिया विभाग की टीम तेजबीर के घर पहुंची और उसके पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद होने की जानकारी दी. उसके बाद गौरव के घर और गांव में भी टीम ने कई स्थानों पर और भी पड़ताल की थी. उधर, दो साल बाद जमानत पर जेल से बाहर आए गौरव त्यागी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के माध्यम से पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से आरटीआइ से पूरे प्रकरण की सूचना मांगी तो तेजबीर पुत्र तेजपाल निवासी नेकपुर, गाजियाबाद के लाहौर जेल में बंद होने की सूचना भेजी गई है. गौरव त्यागी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.