देहरादून, आईएएनएस। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना की अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून पुलिस प्रवक्ता ने एजेंसी को बताया, "राज्य के मुख्यमंत्री ने 31 मार्च, 2020 तक सूबे में लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। ऐसे में अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता मिला या कोरोना को लेकर अफवाह उड़ाता मिला तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"


देहरादून जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, "मंगलवार को कोरोना की अफवाह उड़ाते एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार शख्स का नाम मनीष जौली पुत्र हरविंदर सिंह जॉली है। मनीष को देहरादून के पटेल नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मनीष कोरोना को लेकर अफवाहें उड़ा रहा था।"


गिरफ्तार मनीष पर आरोप है कि वो एक ज्वेलर के परिवार तथा एक मेडिकल स्टोर संचालक की पुत्री को कोरोना वायरस हो जाने की अफवाह उड़ा रहा था। पुलिस के संज्ञान में जैसे ही मामला आया तो उसकी जांच की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


राज्य में लॉकडाउन के दौरान किसी की गिरफ्तारी का यह पहला मामला माना जा रहा है। आरोपी को पटेल नगर थाने की चौकी प्रभारी बाजार सब-इंस्पेक्टर नवीन जोशी, सिपाही नितिन सैनी और आशीष कुमार की टीमों ने कुछ ही घंटों में दबोच लिया।