एबीपी गंगा। लोन यानि कर्ज कई बार आर्थिक संकट से निपटने में बहुत काम आता है। यूं तो लोन कई तरह का होता है या कई जरूरतों के लिए लिया जाता है। हर प्रकार के लोन के लिए अलग-अलग तरीके से कागजातों की जरूरत पड़ती है और इसमें वक्त भी लगता है।


पर्सनल लोन आज की जरूरत बन गया है। यह बहुत काम आता है। पर्सनल लोन बाकी लोन के मुकाबले जल्दी और आसानी से मिल जाता है। शायद यही वजह है कि इसकी दर भी ज्यादा होती है। ऐसे में जरुरी है कि ऐसे बैंक से पर्सनल लोन लिया जाए जिसकी दर कम हो। आइए जानते हैं कि कौन से प्रमुख बैंक पर्सनल लोन पर कितनी ब्याज दर ले रहे हैं। हालांकि, पर्सनल लोन के लिए चाहिए कि सीजनल ऑफर्स पर भी नजर रखी जाए।


भारतीय स्टेट बैंकः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन पर 10.45% और 16.55% की दर से ब्याज शुल्क लेता है। इसके अलावा बैंक लोन राशि पर 1 फीसदी पर प्रोसेसिंग शुल्क लेता है।


पंजाब नेशनल बैंकः पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन पर 9.95 फीसदी से 14.50 फीसदी के बीच शुल्क लेता है। पंजाब नेशनल बैंक कम से कम 50 हजार रुपये तक का लोन देता है। लोन प्रोसेसिंग के लिए यह बैंक 1.80 फीसदी तक प्रोसेसिंग फीस लेता है।


HDFC बैंक: एचडीएफसी बैंक 10.75 फीसदी से लेकर 21.30 फीसदी की दर से पर्सनल लोन देता है। साथ ही इसकी प्रोसेसिंग फीस भी 2.50 फीसदी तक है।