शाहजहांपुर, एजेंसी। एक सड़क दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के निजी सचिव की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उनकी कार ट्रक से टकरा गई जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शुक्रवार की रात हुआ।
एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के निजी सचिव बृजेश कुमार तिवारी (44) अपनी कार से फर्रुखाबाद से शुक्रवार की रात बरेली जा रहे थे। इसी दौरान मदनापुर के पास हाईवे पर उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में खुद कार चला रहे बृजेश कुमार तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। थाना मदनापुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की जांच की जा रही है।