लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने बस विवाद पर अग्रिम जमानत के लिये शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की है. जस्टिस राजेश सिंह चौहान की सिंगल बेंच ने पुलिस से केस डायरी तलब की है और अगली सुनवाई के लिये 17 जून की तारीख तय की है.


संदीप के वकील जे एन माथुर और नदीम मुर्तजा ने अदालत से कहा कि यह कोई आपराधिक मामला नहीं है और इस मामले में FIR राजनीतिक प्रतिशोध के तहत कराई गयी है.


आपको बता दें कि पिछले महीने (मई) में पुलिस ने संदीप सिंह और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उनपर आरोप था कि कांग्रेस पार्टी ने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिये जिन 1,000 बसों की सूची उपलब्ध कराई थी उसमें फर्जी कागजात पेश किये गये थे. संदीप सिंह, अजय लल्लू और अन्य के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया था.


लल्लू बस विवाद मामले में जेल में हैं। उन्हें 20 मई को आगरा में अवैध रूप से धरना प्रदर्शन करने के आरेाप में गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन उन्हें उसी दिन जमानत मिल गयी. हालांकि उसके तुरंत बाद लखनऊ पुलिस ने उन्हें दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया.