Uttar Pradesh News: जानेमाने पुरातत्वविद् के. के. मुहम्मद ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Former President of Pakistan Pervez Musharraf) के उस समय के दौरे को याद किया जब वह (मुशर्रफ) ताजमहल (Taj Mahal) के वास्तुशिल्प से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने स्मारक को देखकर पहला सवाल यह पूछा था कि “इसे किसने बनाया.’’ मुहम्मद 2001 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) में आगरा सर्कल के अधीक्षण पुरातत्वविद् थे. उस समय मुशर्रफ ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के साथ आगरा (Agra) शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरा किया था.


पूछा इसे किसने बनाया
बता दें कि मुशर्रफ का रविवार को एक लाइलाज बीमारी से वर्षों तक जूझने के बाद दुबई के एक अस्पताल में निधन (Musharraf Death) हो गया. वह 79 वर्ष के थे. पाकिस्तानी जनरल के स्मारक के लगभग घंटे भर के दौरे को याद करते हुए मुहम्मद ने रविवार को बताया, “ताजमहल ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि पहला सवाल उन्होंने मुझसे पूछा कि ‘इसे किसने बनाया’.”


ताजमहल की खूब तारीफ की
बता दें कि परवेज मुशर्रफ और उनकी बेगम सबा ताजमहल की खूबसूरती से बहुत प्रभावित हुए थे. उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच हुई शिखर वार्ता फेल हो गई थी, लेकिन उन्होंने ताजमहल के खूबसूरती की खूब प्रशंसा की थी. ताजमहल घूमकर उन्होंने काफी अच्छा महसूस किया था. ताज में बीएचईएल द्वारा इंदौर में बनाई गई वातानुकूलित बैटरी बस पहली बार लाई गई थी. मुशर्रफ जिस रास्ते से गुजरे उसपर खास व्यवस्था की गई थी. इस शिखर वार्ता पर पूरी दुनिया की निगाह थी.


वहीं मुशर्रफ काफी समय से अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे, यह एक लाइलाज बीमारी है जिसकी वजह से उनका निधन हो गया है. परवेज मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त 1943 को दिल्ली के दरियागंज इलाके में हुआ था, लेकिन देश विभाजन के बाद उनका पूरा परिवार पाकिस्तान चला गया था. 


UP Politics: 'तीन महीने में जातीय जनगणना ना करके दिखाएं तो बताएं', अखिलेश यादव की सरकार को चुनौती