Rahul Gandhi Statement: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul gandhi) द्वारा लंदन (London) में दिए गए बयान का विरोध बढ़ता ही जा रहा है, जहां एक तरफ बीजेपी (BJP) के तमाम नेता राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहे हैं तो वहीं अब वाराणसी (Varanasi) की एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) में अधिवक्ता शशांक शेखर ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. शशांक शेखर का आरोप है कि भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ राहुल गांधी ने कैंब्रिज स्कूल में जो बयान दिया है उससे वो बेहद आहत है.
अधिवक्ता शशांक शेखर के मुताबिक राहुल गांधी ने ब्रिटेन में भारत की एकता अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ जो बयान दिया था उस से आहत होकर उन्होंने एमपी एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है, जिस पर एसीजेएम प्रथम एमपी-एमएलए कोर्ट की अदालत में बहस के बाद आदेश को सुरक्षित रख लिया गया है.
राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग
शशांक शेखर ने कहा कि विगत दिनों राहुल गांधी कैंब्रिज गए थे, जहां पर उन्होंने भारत और भारत की संवैधानिक संस्थाओं और भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ जो बयान दिया है वो अत्यंत निंदनीय था और देशद्रोह की श्रेणी में आता है. उन्होंने जाति, धर्म, क्षेत्र के आधार पर भारत की जनता को विभाजन करने का प्रयास किया है. हम लोगों ने एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है और हम चाहते हैं कि राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और उन पर कठोर कार्रवाई हो.
राहुल के बयान पर गरमाई सियासत
राहुल गांधी के बयान को लेकर देश की सियासत भी काफी गर्म है, बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने भी राहुल के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने और लोकसभा अध्यक्ष द्वारा कार्रवाई किए जाने की मांग की है वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कहा कि राहुल गांधी को देश की संसद से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने विदेश जाकर, देश और उसकी संस्थाओं को अपमानित करने का काम किया है. राहुल, मोदी विरोध में देश विरोधी हो गये और लंदन में वह लोकतंत्र का अपमान कर बैठे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी बीजेपी के नए संगठन के एलान में देरी क्यों? दिल्ली पहुंचे भूपेंद्र चौधरी तो बढ़ी हलचल