यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में CBI जांच की याचिका पर कल सुनवाई, नूतन ठाकुर ने दी है याचिका
उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती अधर में लटकती दिख रही है. इससे पहले भी इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. वहीं, अब परीक्षा में पेपर लीक किये जाने पर परीक्षा निरस्त कर सीबीआई जांच की मांग की गई है. इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दी गई है.
![यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में CBI जांच की याचिका पर कल सुनवाई, नूतन ठाकुर ने दी है याचिका Petition for CBI Inquiry in 69 thousand Assistant teachers recruitment in Uttar pradesh ANN यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में CBI जांच की याचिका पर कल सुनवाई, नूतन ठाकुर ने दी है याचिका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/05225319/highcourt05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती अदालतों के भंवर में फंसती जा रही है. अब इस भर्ती प्रक्रिया में कथित धांधली को लेकर सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई होनी है. यह सुनवाई गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होनी है. सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने परीक्षा को निरस्त कर सीबीआई से जांच कराने की याचिका दी थी.
आपको बता दें कि 6 जनवरी 2019 को हुई परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद इस मामले में कई मुकदमे दर्ज हुये थे. इसके अलावा लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक एक दर्जन लोग गिरफ्तार किये गये थे. यही नहीं, उत्तर प्रदेश की विशेष जांच दल (एसटीएफ) ने लखनऊ के नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कई लोगों को पेपर लीक कराने में गिरफ्तार किया था. पेपर लीक की शिकायत भी की गई थी बावजूद इसके परीक्षा निरस्त नहीं हुई थी.
नूतन ठाकुर द्वारा दायर याचिका में ये भी कहा गया कि है कि सरकार का दबाव है इसलिये इस पूरी परीक्षा प्रक्रिया की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गयी है. वहीं, 24 जुलाई को कोर्ट में हुई सुनवाई में सरकार की तरफ से पक्ष नहीं रखा गया था.
ये भी पढ़ें.
30वें साल के प्रारंभ में हमें संकल्प पूर्ति का आनंद मिल रहा है-मोहन भागवत
पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन फिर राम मंदिर का शिलान्यास, पीएम मोदी ने बनाए 3 रिकॉर्ड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)