Noida Petrol Diesel Price: सरकार ने देशवासियों को दीपावली (Diwali) का तोहफा देते हुए पेट्रोल (Petrol) में ₹5 और डीजल (Diesel) में ₹10 की कमी की है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई कमी के बाद लोग काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. पेट्रोल पंपों (Petrol Pump) पर लोग गाड़ियां लेकर पहुंच रहे हैं और टंकी फुल करा रहे हैं. एबीपी गंगा की टीम भी नोएडा (Noida) के सेक्टर 71 भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पहुंची और वहां पर लोगों से बात कर ये जाना कि वो सरकार की इस पहल को किस नजर से देखते हैं.


और कम होने चाहिए दाम 
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई कमी के बाद लोगों ने सरकार की सराहना करते हुए नजर आए. लोगों ने कहा कि महंगाई जिस तरह से बढ़ रही है उसको देखते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में और थोड़ा और कमी आनी चाहिए क्योंकि पेट्रोल अभी भी 100 के पार है. 


लोगों को मिली राहत 
आपको बता दें नोएडा में पेट्रोल के दामों में ₹5.90 पैसे और डीजल में 11:82 पैसे कम हुए है. जिसके बाद पेट्रोल 101.29 पैसे और डीजल 87.31 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. कीमतों में कटौती से लोगों को बड़ी राहत मिली है. लोगों का कहना है कि सरकार ने जो निर्णय लिया है वो बेहद सराहनीय है लेकिन महंगाई को देखते हुए कीमतें और कम होनी चाहिए जिससे  आम जनता राहत की सांस ले सके. 


कुछ ने बताया चुनावी हथकंडा 
एबीपी गंगा से बातचीत के दौरान बेबाकी से अपनी राय रखी, कुछ लोगों ने इसे चुनावी हथकंडा बताया तो कुछ लोगों ने इस रहत को ऊंट के मुंह में जीरा बताया. सबने अपनी-अपनी राय रखी लेकिन कुल मिलाकर जनता की प्रतिक्रिया में ये जरूर सामने आया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में थोड़ी और कमी आनी चाहिए.


महंगाई ने किया बेहाल 
कोरोना महामारी के बाद अचानक से महंगाई ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए. यही वजह रही कि कोरोना महामारी के साथ-साथ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. लेकिन, जिस तरीके से सरकार ने दीपावली के मौके पर  पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करके आम जनता को राहत दी है उसको लेकर आम जनता खुश है. लोगों ने ये भी कहा कि कम से कम सरकार ने आम लोगों के बारे में कुछ तो सोचा.



ये भी पढ़ें: 


PM Modi Kedarnath Visit: पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने कही बड़ी बात, बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार   


Diwali 2021: सीएम योगी ने बच्चों को दिए उपहार, बोले- कम से कम एक परिवार के पास मिठाई और दीपक लेकर जरूर जाएं