देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना इजाफा हो रहा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें नए रिकॉर्ड बना रही है. त्योहारी सीजन में भी ईंधन की कीमतों में आम आदमी को राहत नहीं मिल रही है. तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) फिर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में इजाफा किया है. नवंबर महीने के पहले दिन भी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में इजाफा कर आम आदमी को झटका दिया है.
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
देशभर में आज फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. आज लगातार छठे दिन ईंधन की कीमतों में इजाफा किया गया है.
यूपी में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट?
राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का दाम बढ़कर 106.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 98.91 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. नोएडा में पेट्रोल 106.85 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है जबकि डीजल का रेट बढ़कर 99.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, गाजियाबाद में पेट्रोल का दाम बढ़कर 106.62 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 98.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा आगरा में पेट्रोल 106.41 रुपये प्रति लीटर, अलीगढ़ में 106.62 रुपये प्रति लीटर, प्रयागराज में 107.46 रुपये प्रति लीटर और मेरठ में 106.32 रुपये प्रति लीटर का हो गया है.
SMS से जान सकतें हैं पेट्रोल-डीजल का रेट
पेट्रोल-डीजल के दाम आप घर बैठे जान सकते हैं. SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जानने का आसान तरीका है. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर इस नंबर 9224992249 पर और बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 पर SMS भेजना होगा. इसके अलावा एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर लिखकर 92222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं.
ये भी पढ़ें: