Petrol Diesel Price in Lucknow Uttar Pradesh: क्रिकेट के मैदान में तो देशवासियों को भारतीय खिलाड़ियों से हमेशा शतक की उम्मीद लगी रहती है, लेकिन जिस तरह से पेट्रोल (Petrol) की कीमतों ने शतक लगाया है उसने वाकई आम आदमी की जेब पूरी तरह से ढीली कर दी है. ये ऐसा शतक है जिसे हर कोई नापसंद कर रहा है. देश में डीजल (Diesel), पेट्रोल और एलपीजी (LPG) के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. पेट्रोलियम पदार्थों में रोजाना बढ़ोतरी से आम हो या खास हर कोई परेशान है. लगातार पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल की कीमतों में हो रहे इजाफे से इतिहास में पहली बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. इसके अलावा घरेलू रसोई गैस सिलिंडर में भी बढ़ोतरी हुई है. घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की क़ीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.


लखनऊ में ये है पेट्रोल की नई क़ीमत


लखनऊ में पेट्रोल आज 100.29 रुपये लीटर हो गया है. डीज़ल की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. कल तक डीज़ल की क़ीमत 91.27 रुपये लीटर थी. जिसकी नई क़ीमत अब 92.7 पैसा हो गई है. घरेलू रसोई गैस सिलिंडर भी 15 रुपये बढ़ा गया है. जिसकी अब नई कीमत 937.50 रुपये हो गई है.


आगरा में भी पेट्रोल 100 के पार


आगरा में महंगाई ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे आम उपभोक्ता कभी नहीं चाहेगा. दरअसल आगरा में भी आज पेट्रोल की कीमतें पहली बार 100 के पार पहुंच गईं हैं. आगरा में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 100 रुपए 11 पैसे हो गई है.


बता दें कि पेट्रोल की आज की कीमत 100.11 रुपये लीटर है. कल पेट्रोल की कीमत कल...99.82 रुपये लीटर थी. इसके अलावा डीज़ल की आज की कीमत 92.00 रुपये लीटर है. वहीं कल 91.65 रुपये थी.


बरेली में भी बढ़ी कीमत


बरेली की बात करें तो डीजल कल 90.73 रुपये लीटर था तो वहीं आज डीजल के दाम में इजाफा हुआ है और आज डीजल 92.08 रुपये लीटर हो गया है. जबकि पेट्रोल के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल कल बरेली में 100.14 रुपये लीटर था तो वही आज पेट्रोल के दाम 100.43 रुपये लीटर बिक रहा है. एलपीजी के दामों में बेतहासा बढ़ोतरी से घर का बजट बिगड़ने लगा है. बरेली में पिछले दो दिनों में एलपीजी के दामों में 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. कल तक घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपये का था तो आज 918 रुपये का घरेलू गैस सिलेंडर बिक रहा है.


नोएडा में भी आया उछाल


वहीं नोएडा में पेट्रोल और डीजल के रेट में भी उछाल आया है. जहां कल डीज़ल के दाम 92.18 पैसे ओर पेट्रोल के 100.35 पैसे थे वहीं आज डीजल के दाम 92.33 पैसे ओर पेट्रोल के 100.64 पैसे हैं. यानी कल से आज के बीच मे डीज़ल के दामों में 15 पैसे और पेट्रोल में 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.


यह भी पढ़ें-


Lakhimpur Violence: प्रियंका गांधी बोलीं- पीड़ितों को मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए, इस्तीफा दें गृहराज्य मंत्री


Lakhimpur Kheri Incident: HC के रिटा. जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव करेंगे लखीमपुर मामले की जांच, राज्यपाल ने किया नियुक्त