Petrol Diesel Rate: देश में सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार की सुबह छह बजे पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Petrol) के नए रेट जारी कर दिए हैं. कंपनियों द्वारा जारी ताजा रेट के अनुसार यूपी में मंहगाई के मोर्चे पर आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है. यूपी समेत कई राज्यों में 96 दिन बाद डीजल और पेट्रोल दोनों सस्ता हुआ है. 


उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 96 दिन बाद डीजल और पेट्रोल सस्ता हुआ है. डीजल और पेट्रोल दोनों 25 पैसे सस्ता हुआ है. इसके बाद नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीतम 96.64 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 89.82 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा गाजियाबाद में एक लीटर प्रेट्रोल की कीमत 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है. जबकि राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपए और डीजल 89.64 रुपए प्रति लीटर हो गया.


कहां कितनी है कीमत?
लखनऊ- डीजल 89.64 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 96.44 रुपए प्रति लीटर 
नोएडा- डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 96.64 रुपए प्रति लीटर 
गाजियाबाद- डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 96.58 रुपए प्रति लीटर
वाराणसी- डीजल 89.90 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 96.71 रुपए प्रति लीटर
प्रयागराज- डीजल 89.86 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 96.66 रुपए प्रति लीटर
गोरखपुर- डीजल 89.64 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 96.45 रुपए प्रति लीटर
कानपुर- डीजल 89.77 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 96.59 रुपए प्रति लीटर
आगरा- डीजल 89.55 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 96.38 रुपए प्रति लीटर


बता दें कि, देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत सरकारी तेल कंपनियां तय कर करती हैं. खास बात ये है कि भारत में 21 मई 2022 के बाद से ही पेट्रोल-डीजल प्राइस में कोई खास बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. ये नए रेट सुबह 6 बजे से ही लागू हो जाते हैं. 


PM मोदी के 'पसमांदा' वाले बयान पर योगी के मंत्री का दावा, कहा- '...मुसलमानों को एक वोट तक रखना चाहते हैं सीमित'