Petrol Diesel Price in UP: लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से परेशान लोगों को पहले के मुकाबले अब कुछ राहत है. केंद्र सरकार और यूपी की राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट टैक्स के कम होने के बाद इनके दामों में काफी कमी आई है. वैट टैक्स कम होने के बाद से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में भी कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है और इनके रेट्स स्थिर है. उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर यानि आज पेट्रोल के दाम 95.08 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के रेट्स 86.67 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है.


यूपी के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम



  • लखनऊ – पेट्रोल 95.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.75 रुपये प्रति लीटर

  • गोरखपुर- पेट्रोल 95.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.92 रुपये प्रति लीटर

  • मेरठ- पेट्रोल 95.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.53 रुपये प्रति लीटर

  • आगरा- पेट्रोल 95.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.59 रुपये प्रति लीटर

  • कानपुर - पेट्रोल 94.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.49 रुपये प्रति लीटर

  • प्रयागराज- पेट्रोल 95.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.40 रुपये प्रति लीटर

  • वाराणसी- पेट्रोल 95.79  रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.31 रुपये प्रति लीटर

  • गाजियाबाद- पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर

  • नोएडा- पेट्रोल 95.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.91 रुपये प्रति लीटर


घर बैठे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम


आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएगा. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.


यह भी पढ़ें:


PM Modi in UP: पीएम मोदी बोले- हमारी सरकार ने सैनिक स्कूलों में बेटियों के एडमिशन की शुरुआत की


Farm Laws Repeal: कृषि कानूनों को वापस लेने पर BKU के दीवान चंद्र चौधरी बोले- ये 'चुनावी हथकंडा'