Petrol-Diesel Price in UP Today 02 August 2022: देश में हर दिन तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी करती हैं. तेल कंपनियों की तरफ से मंगलवार की सुबह भी नई कीमत जारी कर दी गई. नई कीमत जारी होने के बाद यूपी में पेट्रोल (Petrol)-डीजल (Diesel) के दाम में कोई खास बदलाव ही नहीं हुआ है. इसके बावजुद भी राज्य के कई शहरों में तेल के दामों में कुछ पैसे घटे और बढ़े हैं. इस बीच इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि हमने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 14 रुपये प्रति लीटर के नुकसान पर बेचा है.


वहीं रविवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं बढ़ाया जाएगा. जिसके बाद अब राज्य में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों ने राहत महसूस की है. ऐसे में हम आपको यूपी के प्रमुख शहरों में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के ताजा की कीमत के बारे में बताते हैं.


प्रमुख शहरों में कीमत
लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा- पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद- पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
वाराणसी- पेट्रोल 97.05 रुपये और डीजल 90.24 रुपये प्रति लीटर
गोरखपुर- पेट्रोल 96.82 रुपये और डीजल 90 रुपये प्रति लीटर
आगरा- पेट्रोल 96.27 रुपये और डीजल 89.44 रुपये प्रति लीटर
मेरठ- पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर
मथुरा- पेट्रोल 96.02 रुपये और डीजल 89.19 रुपये प्रति लीटर
कानपुर- पेट्रोल 96.27 रुपये और डीजल 89.98 रुपये प्रति लीटर
प्रयागराज- पेट्रोल 96.90 रुपये और डीजल 90.09 रुपये प्रति लीटर


ये भी पढ़ें-


Watch: 'हर-हर शंभू' गाने वाली फरमानी नाज ने सीएम योगी आदित्यनाथ का जमकर किया बखान, कहा- सब हो रहा है अच्छा


UP Weather Update: आज यूपी के 11 जिलों में बारिश पर IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें - कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम