Petrol-Diesel Price in UP: देश में तेल कंपनियों ने गुरुवार की सुबह पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की ताजा रेट जारी कर दी हैं. बीते कई दिनों की तरह गुरुवार को भी कंपनियों द्वारा ताजा रेट जारी होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके बाद यूपी के तमाम शहरों में तेल के दाम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. राज्य के अलग-अलग शहरों में तेल के दामों में कुछ पैसे घटे और बढ़े हैं. राज्य की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शनिवार को जारी ताजा कीमतों के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.62 रुपए है. वहीं जिले में डीजल की कीमत में आठ पैसे की बढ़ोतरी हुई है. यहां एक लीटर डीजल की कीमत 89.81 रुपये है.
प्रमुख शहरों में क्या हैं ताजा रेट?
- आगरा- पेट्रोल 96.63 रुपये और डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ- पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर
- गोरखपुर- पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद- पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा- पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
- मेरठ- पेट्रोल 96.46 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर
- मथुरा- पेट्रोल 96.16 रुपये और डीजल 89.61 रुपये प्रति लीटर
- कानपुर- पेट्रोल 96.63 रुपये और डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर
- वाराणसी- पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
- प्रयागराज- पेट्रोल 97.52 रुपये और डीजल 89.73 रुपये प्रति लीटर
आपको बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं. अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत जानना चाहते हैं, तो एसएमएस के जरिए आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. याद रहे कि हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-