Petrol-Diesel Price Hike: भारत में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में मंगलवार को आठ दिनों में सातवीं बार बढ़ोतरी की गई. पेट्रोल की कीमत में जहां 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है तो वहीं डीजल की कीमत में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई हैं. इसी के साथ देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार चली गई है. चलिए यहां जानते हैं देश के किन राज्यों में तेल 100 रुपये से कम नहीं बेचा जा रहा है.



  • दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज पेट्रोल के दाम 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है

  • मुंबई- मुंबई में आज पेट्रोल 85 पैसे की बढ़त के साथ 115.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75 पैसे की बढ़त के साथ 99.25 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

  • यूपी- लखनऊ में आज  पेट्रोल की कीमत 100.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 91.62  रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

  • पंजाब- पंजाब के अमृतसर में आज पेट्रोल की कीमत 100.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम  89.02 रुपये प्रति लीटर  हो गए हैं.

  • बिहार- राजधानी पटना में आज पेट्रोल की कीमत 110.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.18 रुपये प्रति लीटर है. 

  • राजस्थान- आज जयपुर में दाम बढ़ने के बाद पेट्रोल 111.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.25 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बेचा जा रहा है. 

  • मध्य प्रदेश- राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 112.46 रुपये प्रति लीटर है और डीजल के दाम 95.81 रुपये प्रति लीटर हो गए है.

  • झारखंड- झारखंड में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है. राजधानी रांची में आज पेट्रोल 103.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.58 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है.

  • छत्तीसगढ़- राजधानी रायपुर में आज पेट्रोल पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.65 रुपये प्रति लीटर है.

  • जम्मू-कश्मीर- जम्मू कश्मीर में भी पेट्रोल-डीजल के रेट में आज इजाफा हुआ है. यहां श्रीनगर में आज पेट्रोल के रेट 105.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.60 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.


रूस-यूक्रेन युद्ध का क्रूड ऑयल के दाम पर पड़ रहा असर


गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन के युद्ध का असर कच्चे तेल के दाम पर भी पड़ रहा है और इसी वजह से कीमत बढ़ रही है. हालांकि आज नायमैक्स क्रूड के दाम देखें तो ये 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 105.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. लगातार बढ़ती कीमतों के बाद कच्चे तेल के दाम 130 डॉलर प्रति बैरल तक जाने की आशंका जताई जा रही है. अगर ऐसा होता है तो देश में पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें 


Prayagraj News: अतीक अहमद के घर पर फिर चला योगी सरकार का बुलडोजर, भारी फोर्स की मौजूदगी में हुई ये बड़ी कार्रवाई


Yogi 2.0 cabinet: यूपी में योगी आदित्यनाथ ने बांटे मंत्री पद, गृह समेत 34 विभाग अपने पास रखे, एक मात्र मुस्लिम चेहरे को दी ये जिम्मेदारी