Petrol-Diesel Price News: दिवाली से ठीक पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहत की खबर आई है. तेल कंपनियों ने आज यानी बुधवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में इजाफा नहीं किया है. सात दिन लगातार दाम बढ़ने के बाद आज ईंधन के दाम नहीं बढ़े हैं. इससे पहले कल यानी मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. हालांकि, मंगलवार को तेल कंपनियों ने डीजल के दाम नहीं बढ़ाए थे. 


यूपी के शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का दाम बढ़कर अब 106.96 रुपये हो गया है जबकि डीजल का दाम 98.91 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का दाम बढ़कर अब 107.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल का दाम 99.12 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, गाजियाबाद में पेट्रोल का दाम बढ़कर 106.97 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 98.91 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है.


SMS से जान सकतें हैं पेट्रोल-डीजल का रेट
पेट्रोल-डीजल के दाम आप घर बैठे जान सकते हैं. SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जानने का आसान तरीका है. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर तेल की कीमतें जानने के लिए RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर इस नंबर 9224992249 पर और बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर को RSP लिखकर 9223112222 पर SMS भेजना होगा. इसके अलावा एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर लिखकर 92222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं.



ये भी पढ़ें:


Deepotsav 2021: 12 लाख दीयों से जगमगाएगी रामनगरी, इस तरह बनेगा नया रिकॉर्ड, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम


Composite Cylinder: दिवाली से पहले ग्राहकों को मिली बड़ी सौगात, सीएम योगी ने लॉन्च किया पारदर्शी सिलेंडर