Petrol Diesel Price Today: देशभर में आज यानि 9 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल का नए रेट जारी कर दिए गए है. महंगाई के मोर्चे पर आज भी आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. महंगाई के मोर्चे पर आज भी आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज शुक्रवार 9 दिसंबर को भी उत्तरप्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं.


राजधानी लखनऊ की अगर बात करें तो यहां पेट्रोल का रेट 96.55 रुपये है. वही डीजल का रेट 89.74 रुपये लीटर है. वही नोएडा में आज पेट्रोल की रेट 96.75 तो डीजल की रेट 89.92 है. मेरठ में आज पेट्रोल की रेट 96.36 तो डीजल की रेट 89.54 है. कानपुर में आज पेट्रोल की रेट 96.39 तो डीजल की रेट 89.58 है. वाराणसी में आज पेट्रोल की रेट 97.17 तो डीजल की रेट 90.35 है. आगरा में आज पेट्रोल की रेट 96.42 तो डीजल की रेट 89.59 है. प्रयागराज में आज पेट्रोल की रेट 97.17 तो डीजल की रेट 90.36 है. इसी तरह यूपी के अलग-अलग शहरों के अलग-अलग रेट है.



राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजल पर लेती हैं टैक्स
केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाती है। राज्यर में सरकार पेट्रोल के रेट पर 16.97 प्रतिशत या 13.14 रुपये प्रति लीटर जो ज्यासदा हो और डीजल पर 17.15 प्रतिशत या 10.41 पैसे प्रति लीटर जो ज्या्दा हो के अनुसार वैट लेती है।



पेट्रोल-डीजल की कीमत जानने के लिए क्या करें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. 


यह भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कई जगहों पर घना कोहरा, जानिए- आपके जिले में मौसम का हाल