Petrol-Diesel Price Today: देशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है. यूपी में भी तेल की कीमतों में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले 15-20 दिनों के भीतर ही तेल की कीमतों में दस रुपये तक का उछाल आया है. हालांकि एक हफ्ते से फिलहाल इनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. 13 अप्रैल को सरकारी कंपनियों द्वारा जारी तेल की कीमतें फिर स्थिर रही. आईए आपको बताते हैं कि यूपी के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल किस दाम पर मिल रहा है.


यूपी के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम


उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों की बात की जाए तो यहां भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने लोगों का तेल निकाला हुआ है.


- राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर है.


- आगरा में पेट्रोल 105.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.58 रुपये प्रति लीटर है.


- वाराणसी में पेट्रोल 106.07 रुपये और डीजल 97.63 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.


- प्रयागराज में पेट्रोल 105.76 रुपये और डीजल 97.34  रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.


- कानपुर में पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर है. 


- नोएडा में पेट्रोल की कीमत 105.60 रुपये और डीजल 97.15 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है


- गाजियाबाद में पेट्रोल 105.26 रुपये जबकि डीजल 96.82 रुपये पर बिक रहा है.


पिछले 7 दिनों से नहीं बढ़े दाम


आपको बता दें कि 22 मार्च के बाद से पेट्रोल-डीजल की में 10 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी हैं जबकि सिर्फ अप्रैल के महीने में अब तक तेल की कीमतों में 3.61 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले एक हफ्ते पहले ही बढ़ोतरी देखने को मिली थी. पिछले बुधवार को पेट्रोल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. सिर्फ अप्रैल महीने की बात की जाए तो इस दौरान अब तक 


यह भी पढ़ें-


UP Weather Forecast: यूपी में गर्मी पड़ी थोड़ी नरम, तापमान में भी गिरावट, कई जगहों पर छाए बादल


Ram Navami Violence: रामनवमी पर 10 राज्यों में हुई हिंसा पर बोले सीएम योगी- यूपी में शांति है, यहां दंगा फसाद की जगह नही