Petrol Diesel Price: लोगों को सौगात दे सकती है यूपी सरकार, कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कैसे
दरअसल सरकार चुनाव के पहले यूपी की जनता को बड़ा सौगात दे सकती है. यूपी की योगी सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम को पूरे राज्य में कम कर सकती है.
यूपी में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने रह गए हैं. चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा जोर लगा रही है. यूपी इलेक्शन को नजदीक आता देख अब यूपी में चल रही भाजपा सरकार ने भी बड़ा खेल खेला है. दरअसल सरकार चुनाव के पहले यूपी की जनता को बड़ा सौगात दे सकती है. यूपी की योगी सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम को पूरे राज्य में कम कर सकती है.
दरअसल, राज्य सरकार प्रदेश में लगने वाले पेट्रोल-डीजल के वैट टैक्स को कम कर सकती है. सरकार इस पर बहुत जल्द बड़ा फैसला कर सकती है. यूपी समेत पूरे देश की जनता पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से परेशान है. ऐसे में अगर राज्य सरकार इसके दाम कम करती है तो यह उन्हें चुनाव में काफी फायदा दे सकता है.
यूपी में पेट्रोल-डीजल पर कितना टैक्स लेती है सरकार
उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार को पेट्रोल और डीजल के टैक्स से करोड़ो रुपये का फायदा मिलता है. यहां राज्य सरकार पेट्रोल पर 18.74 रुपये प्रति लीटर का टैक्स वसूलसी है. वहीं यहां राज्य सरकार डीजल पर 12.44 रुपये प्रति लीटर का वैट टैक्स लेती है. पेट्रोल और डीजल से केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को मोटा मुनाफा होता है. केंद्र के तरफ से लगने वाली एक्साइज ड्यूटी, पेट्रोल के आधार दाम, डीलर के मुनाफे और फ्रेट चार्ज जोड़ कर लेती है. सरकार इसके लिए प्रतिशत निर्धारित नहीं करती है, वह एकमुश्त पैसा निर्धारित करती है.
यूपी में फिर बढ़े है पेट्रोल-डीजल के दाम
देश की सबसे बड़े राज्य में आज पेट्रोल के दाम में 43 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं डीजल के दाम में 44 पैसों की बढ़ोत्तरी हुई है. यूपी में पेट्रोल के आज 105.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 105.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल 97.50 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 97.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें:
UP Election: खाद की कमी पर हमलावर विपक्ष, ललितपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी, किसानों से की मुलाकात