Petrol Price in Prayagraj: पेट्रोल-डीजल के दाम घटने पर जानिए क्या है प्रयागराज की जनता का रिएक्शन? सरकार से की ये मांग
पेट्रोल और डीजल के दाम घटने पर लोगों का कहना है कि इससे उनका बजट कुछ हद तक पटरी पर आएगा और उन्हें तमाम दूसरी तरह की दिक्कतों का अब पहले की तरह सामना नहीं करना पड़ेगा.
प्रयागराज: सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स घटाकर महंगाई की मार से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है. लोगों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है. टैक्स घटने से संगम नगरी प्रयागराज में भी पेट्रोल और डीजल के दाम काफी कम हो गए हैं. प्रयागराज में आज पेट्रोल 5.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब पौने 12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
12 रुपये तक सस्ता होगा पेट्रोल
हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वैट घटाए जाने का फायदा अभी लोगों को नहीं मिल रहा है. उम्मीद है यूपी सरकार का वैट कम होने के बाद प्रयागराज में पेट्रोल के दाम कुल मिलाकर 12 तक कम हो सकते हैं. प्रयागराज में पेट्रोल कल तक 107 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा कीमत पर बिक रहा था, जबकि आज दाम 101.13 पैसे हो गए हैं. इसी तरह डीजल 98.89 पैसे से घटकर 87.18 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
'हर महीने होगा फायदा'
वहीं दाम कम होने पर प्रयागराज के आशुतोष शुक्ला ने कहा कि रोजाना दो लीटर पेट्रोल खर्च होता है. अगर दाम 12 रुपये प्रति लीटर कम होते हैं तो उन्हें हर महीने करीब 720 का फायदा होगा. इससे वह काफी खुश हैं, लेकिन आशुतोष समेत दूसरे ग्राहकों का कहना है कि दाम और कम होने चाहिए, क्योंकि पिछले डेढ़ सालों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.
'GST में आना चाहिए पेट्रोल'
पेट्रोल और डीजल के दाम घटने से लोगों को काफी राहत मिली है. लोगों का कहना है कि इससे उनका बजट कुछ हद तक पटरी पर आएगा और उन्हें तमाम दूसरी तरह की दिक्कतों का अब पहले की तरह सामना नहीं करना पड़ेगा. हालांकि ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए. अगर यह जीएसटी के दायरे में आ गए तो कीमतें आम इंसान की पहुंच में हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें
हरियाणा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर VAT भी घटाया, इतनी कम हुई कीमतें