नोएडा: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से महंगाई का ग्राफ बढ़ रहा है और लोग महंगाई की मार से परेशान नजर आ रहे हैं. नोएडा में सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल 92.73 पैसे और डीजल 86.75 पैसे पहुंच गया है. एबीपी गंगा ने नोएडा के सेक्टर 12 स्थित पेट्रोल पंप पर जाकर लोगों से बढ़ते दामों पर बात कर उनकी राय जानने की कोशिश की.
पेट्रोल के दामों को लेकर के लोगों की क्या प्रतिक्रिया है, यही जानने के लिए एबीपी गंगा संवाददाता ने नोएडा के सेक्टर 12 स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक और स्कूटी में पेट्रोल डला रहे लोगों से बात कर बढ़ते दामों को लेकर उनकी राय जानी.
लोगों का कहना था कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से जो आवश्यक वस्तुएं हैं उनके भी दामों में भी इजाफा हो रह है. इसलिए सरकार को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाना चाहिए, ताकि गरीब और आम आदमी को राहत मिल सके.
नोएडा पेटोल डीजल रेट
पेट्रोल: 7 जून - 92. 73 पैसे
पेट्रोल: 6 जून- 92: 46 पैसे
डीजल : 7 जून 86. 75 पैसे
डीजल: 6 जून 86: 48
प्रयागराज में हाहाकार
दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. इससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. संगम नगरी प्रयागराज में भी कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. प्रयागराज में पेट्रोल और डीजल दोनों के ही दाम आज 27 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. जिले में पेट्रोल आज 92.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.65 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है. पिछले बीस दिनों में दोनों के दाम करीब तीन रुपये लीटर बढ़े हैं. जिस रफ्तार से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, उससे कहा जा सकता है कि यह जल्द ही सेंचुरी लगा सकता है. कीमतें बढ़ने से लोगों का बजट प्रभावित हो रहा है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से कई दूसरे जरूरी सामानों की कीमतें भी बढ़ जा रही हैं.
कोरोना काल में लोगों के रोजगार और आमदनी पर वैसे भी असर पड़ा है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लोगों की मुश्किल को और बढ़ा रही हैं. कीमतें बढ़ने का असर यह है कि प्रयागराज के ज्यादातर पेट्रोल पंप पर इन दिनों सन्नाटा पसरा रहता है. लोगों की मांग है सरकार इसकी कीमतों पर अंकुश लगाएं और उन्हें महंगाई से कुछ निजात दिलाएं.
ये भी पढ़ें.
पीएम के मुफ्त कोरोना वैक्सीन के ऐलान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जताया आभार