देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पेट्रोल पंप पर लूटपाट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। सोमवार रात भी पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से आए बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक को गोली मार दी और 12 लाख रुपये लूट लिए। इस घटना के विरोध में राजधानी के आज सभी पेट्रोल पंप मालिक हड़ताल पर हैं। पेट्रोल पंप बंद होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निजी वाहनों से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने वाले लोग सभी परेशान हैं। वहीं, पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी ने आज बैठक के लिए कहा है, जिसके बाद आगे फैसला लिया जाएगा।


मसूरी में भी हड़ताल पर पेट्रोल पंप संचालक
पहाड़ों की रानी मसूरी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। हड़ताल के कारण देश-विदेश से मसूरी आए हुए पर्यटकों को मुश्किलें हो रही हैं। मसूरी टैक्सी एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार ने बताया कि टैक्सियों में पेट्रोल और डीजल ना होने के कारण यात्रियों को नहीं ले जा पा रहे हैं ऐसे में कई यात्री काफी परेशान हैं और कई ऐसे भी थे जिनको एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाना था परंतु वहानों में तेल ना होने के कारण वह नहीं जा सके।


क्या है हड़ताल की वजह?
बता दें कि सोमवार की रात देहरादून में बदमाशों ने प्रेम नगर के विंग नंबर एक में एक पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारकर 12 लाख रुपये लूट लिए। दरअसल, पेट्रोल पंप मालिक गगन भाटिया कार से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब साढ़े नौ बजे स्कूटर सवार दो बदमाशों ने उनकी कार रोक ली। एक बदमाश कार के पास आया और खिड़की के पास से बैग निकालने लगा। इसी दौरान गगन की बदमाशों से झड़प हो गई। झड़प के दौरान दूसरे बदमाश ने गगन के कंधे पर गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए।