UP Viral Video: अलीगढ़ (Aligarh) में पेट्रोल (Petrol) की लूट का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बड़ी संख्या में लोग पेट्रोल लूटते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में हजारों लीटर पेट्रोल सड़क के किनारे खाई में पड़ा दिखाई दे रहा है. ये पेट्रोल एक टैंकर के पलटने के कारण खाई में भर गया है.
दरअसल, हजारों लीटर पेट्रोल सड़क के किनारे खाई में पड़ी होने के कारण ग्रामीण अपने बर्तन में भर कर ले जा रहे हैं. ये पेट्रोल टैंकर पलटने के बाद खाई में गिरने से जमा हुआ था. जब पुलिस ने ट्रक को निकालकर थाने भेजा तो आसपास के लोग पेट्रोल की लूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये पूरा मामला कोतवाली इगलास के कस्बे के मंडी रोड के पास का बताया जा रहा है.
लूटने की मची होड़
दरअसल, इगलास कोतवाली क्षेत्र में मंडी रोड पर एक टैंकर पलट गया, जिसमें पेट्रोल भरा हुआ था. टैंकर पलटने के कारण उसमें भरा पेट्रोल पास ही एक गड्ढे में भर गया. उस गड्ढे में थोड़ा पानी भी था. जैसे ही लोगों को पेट्रोल गड्ढे में भर होने की सूचना मिली, आसपास इलाके के सैकड़ों लोग बर्तन ले लेकर पेट्रोल लूटने की होड़ में मच गई. वहां से लोग अपने बर्तन में भरकर पेट्रोल ले जाने लगे.
इस वक्त अगर थोड़ी सी भी चिंगारी कहीं से आ गई तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि दमकल विभाग ने उस गड्ढे में फॉर्म डलवा दिया था. लेकिन उसके बावजूद भी लोग अपनी जान की परवाह किए बिना पेट्रोल भरकर ले जा रहे थे. इस पूरे घटना क्रम का वीडियो की व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद से ये जमकर वायरल हो रहा है.