UP News: उत्तर प्रदेश में संदिग्धों की अब खैर नहीं STF और NIA की टीम देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. इसी सिलसिले में कल लखनऊ पुलिस ने श्रावस्ती जनपद के रहने वाले पीएफआई के संदिग्ध एजेंट अहमद बेग नदवी को खदरे से गिरफ्तार किया जिसके बाद से श्रावस्ती में भी सनसनी का माहौल छा गया है.


अहमद बेग के भाई ने लगाया बड़ा आरोप
आपको बता दें कि श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के हरबंशपुर के रहने वाले PFI एजेंट अहमद बेग नदवी को एसटीएफ और लखनऊ पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया. अहमद बेग नदवी लखनऊ के नदवा मदरसे में पढ़ाता था और श्रावस्ती जनपद का रहने वाला है. नदवी के पास से लखनऊ पुलिस ने लैपटॉप के अलावा कुछ संदिग्ध चीजें भी बरामद की है.


वहीं नदवी के गिरफ्तारी के बाद श्रावस्ती में भी सनसनी का माहौल छा गया है बहरहाल अहमद बेग नदवी की मां का आरोप है कि उसके पुत्र को फंसाया जा रहा है. वही अहमद बेग नदवी के भाई अब्दुर्रहमान का कहना है कि मेरा भाई निर्दोष है और उसको राजनीति द्वेष के कारण उसको इन गंभीर आरोपों में फसाया गया है. जब की वह लखनऊ में एक किराये के मकान में रहकर पढ़ता था और श्रावस्ती अपने घर कभी कभार आता था.


लखनऊ से गिरफ्तार हुआ है अहमद बेग नदवी
मोहम्मद अहमद के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज हुआ है. उसे कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किय गया था. अहमद बेग नदवी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का सदस्य रहा है. वह पीएफआई के लिए मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर यूट्यूब पर लोगों को बरगला रहा था. गिरफ्तार अहमद बेग नदवी 2018 तक लखनऊ के नदवा कॉलेज में पढ़ाता भी था. यूपी एसटीएफ को अहमद बेग नदवी के मोबाइल और लैपटॉप से कई आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं. 


यह भी पढ़ें:


Aligarh News: भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर सुर्खियों में आईं रूबी आसिफ खान का बनाया फेक ट्विटर अकाउंट, केस दर्ज


Basti Crime News: बस्ती में अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर महिला से गैंगरेप, एक विदेशी समेत 9 पर मामला दर्ज