Hathras Case: एबीपी न्यूज पर हाथरस केस को लेकर दंगों की साजिश रचने वाले PFI को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. हाथरस की वारदात के बाद यूपी में बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने की साजिश हो रही है और इस साजिश में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का हाथ सामने आया हैं.
पीएफआई का चेयरमैन निकला केरल का सरकारी कर्मचारी
खबर ये है कि इस PFI का चेयरमैन केरल में सरकारी कर्मचारी है. PFI का चेयरमैन ओ एम अब्दुल सलाम केरल में बिजली विभाग में काम करता है. अब्दुल सलाम केरल विद्युत बोर्ड में वरिष्ठ सहायक कम कैशियर के पद पर तैनात है. एबीपी न्यूज के पास पीएफआई के चेयरमैन की कई जानकारी हैं. यही है वो शख्स जो सरकारी कर्मचारी रहते देश में साजिश रच रहा है.
पीएफआई का चेयरमैन केरल सरकार का कर्मचारी है जिसका नाम ओ एम अब्दुल सलाम है और ये केरल बिजली विभाग का कर्मचारी है. साल 2000 में सलाम की सरकारी नौकरी लगी थी और ये केरल के मल्लापुरम जिले का रहने वाला है. इस पर बिना इजाजत विदेश जाने के भी आरोप लगे हैं.
2000 में हुआ था नियुक्त
अब्दुल सलाम साल 2000 में सलाम केरल बिजली विभाग में नियुक्त हुआ था.,सरकारी नौकरी में आने से पहले सलाम लोगों को पढ़ाया करता था. अब्दुल सलाम केरल के मल्लापुरम जिले का रहने वाला है.
यूपी सरकार का है आरोप
केरल के बिजली विभाग में काम करने वाला अब्दुल सलाम उस पीएफआई संगठन का मुखिया है, जिस पर यूपी के हाथरस में दंगा भड़काने की साजिश का आरोप है. यूपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि हाथरस कांड में पीड़ित लड़की की मौत को मुद्दा बनाकर जातीय हिंसा भड़काने की साजिश पीएफआई द्वारा रची जा रही थी, तो कुल मिलाकर हाथरस की साजिश का केरल कनेक्शन सामने आया है, और सबसे बड़ी बात की केरल सरकार पहले ही पीएफआई को बैन करने की मांग कर चुकी है.
ये भी पढ़ें