PGT Exam 2021: 17 और 18 अगस्त को पीजीटी यानी प्रवक्ता के पद के लिए एग्जाम होना है जिसको लेकर नोएडा में 5 सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटरों पर करीब ढाई हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्रों पर किस तरह से तैयारी की गई है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कैसे कराया जाएगा, इन सभी बातों का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम और जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा केंद्र पहुंचे.
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी परीक्षा
ग्रेटर नोएडा के एक सरकारी कॉलेज में 17 और 18 अगस्त को पीजीटी की परीक्षा होनी प्रस्तावित है. परीक्षा को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक एसडीएम ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी इसके लिए परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे को चेक कराया गया है कि वो चल रहे हैं या नहीं. कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए परीक्षार्थियों में 2 गज की दूरी रखी गई है या नहीं इसका भी खास ख्याल रखा गया है.
कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं
वहीं, जिन स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनके प्रिंसिपल का कहना है कि वे सरकार की तरफ से जारी की गई कोरोना की सभी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से चल रहे हैं. परीक्षार्थियों में कम से कम 2 गज की दूरी रखी गई है. परीक्षार्थियों के रोल नंबर अंकित कर दिए गए हैं ताकि किसी भी परीक्षार्थी को अपनी सीट का चयन करने में कोई दिक्कत ना हो.
चेकिंग के लिए बनाई गई विशेष टीम
प्रिंसिपल का कहना है कि सभी परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए एक विशेष टीम तैयार की गई है जो चेहरे पर मास्क लगाकर और हैंड ग्लब्स पहनकर छात्रों की तलाशी लेगी. साथ ही सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग कराई जाएगी और उनके हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद ही परीक्षा केंद्र में दाखिल होने दिया जाएगा. जिस परीक्षार्थी के पास मास्क नहीं होगा उसे मास्क उपलब्ध कराया जाएगा ताकि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर सकें.
ये भी पढ़ें: