Lucknow News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की ओर से रविवार को की गई नए राज्यपालों की नियुक्ति के साथ देश में अब पांच राज्यपाल पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से ताल्लुक रखने वाले हो गए हैं. श्रीनगर में राजभवन में काबिज मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) पूर्वांचल के गाजीपुर (Ghazipur) के रहने वाले हैं. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) भी गाजीपुर से ताल्लुक रखते हैं और राज्य में बीजेपी की चार सरकारों में मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा बिहार से मेघालय स्थानांतरित किए गए फागू चौहान  (Phagu Chauhan) पूर्वांचल के आजमगढ़ (Azamgarh) से संबंधित हैं. 


हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में राज्यपाल के रूप में नियुक्त शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) गोरखपुर से हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में मंत्री के साथ-साथ केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में भी काम किया है. वहीं सिक्किम के राज्यपाल के रूप में नियुक्त लक्ष्मण प्रसाद आचार्य (Laxman Prasad Acharya) वाराणसी के हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.


अकेले पूर्वांचल के रहने वाले हैं 5 गर्वनर 
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को 13 नए राज्यपालों की नियुक्ति की है, जिसमें 5 गर्वनर अकेले पूर्वांचल के रहने वाले हैं. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के गर्वनर बने शिव प्रताप शुक्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन के सभी वरिष्ठ लोगों का धन्यवाद दिया. साथ ही शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि वे दायित्वों का निर्वहन करेंगे. शिव प्रताप शुक्ला पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं. वहीं अगर फागू चौहान की बात करें तो फागू चौहान मऊ के कई बार के विधायक रह चुके हैं और इससे पहले बिहार के राज्यपाल थे जिसके बाद उन्हें मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है.


यह भी पढ़ें:-


UP GIS 2023: मथुरा और काशी को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा, इस एलान से खुश हो जाएंगे अयोध्या वाले