पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बकरीद से ठीक पहले शहर का माहौल खराब करने के उद्देश्य से तीन धर्मगुरूओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर फिल्मी गानों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
सुनगढी के थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि थाना क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी मोहम्मद इमरान खां ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें कहा गया कि बरेली किछौछा के धर्मगुरू और शहर पीलीभीत के एक धर्मगुरू की तस्वीर के साथ उसके ही गांव के दिलशाद अली और अलाउद्दीन ने छेड़छाड़ कर कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है.
पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों ने कथित रूप से तीनों धर्मगुरूओं के फोटो बनाकर अपने मोबाइल फोन से अश्लील फिल्मी गाने लगाकर वीडियो तैयार किया. आरोपियों ने एक दूसरे के मोबाइल पर वीडियो भेजकर उसको प्रचारित करने का कार्य किया, जिससे मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
सुनगढ़ी कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं. इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः
जासूसी कांड पर कांग्रेस ने मांगा गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा, कहा- पीएम मोदी की भूमिका की हो जांच
क्या है ड्रैगन की नई साजिश? लद्दाख के पास लड़ाकू विमानों का नया एयर बेस तैयार कर रहा है चीन