Phulpur By Election 2024: प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा उपचुनाव का नतीजा औपचारिक तौर पर घोषित हो चुका है. बीजेपी के दीपक पटेल निर्वाचित घोषित किए गए है. दीपक पटेल ने बीजेपी की जीत की हैट्रिक लगाई. बीजेपी के दीपक पटेल ने समाजवादी पार्टी के मुजतबा सिद्दीकी को 11305 वोटो से हराया. बीजेपी के दीपक पटेल को 78,289 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के मुजतबा सिद्दीकी को 66984 वोट मिले. 


वहीं बसपा के जितेंद्र सिंह 20342 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. आजाद समाज पार्टी के शाहिद खान 4449 वोट पाकर पांचवें स्थान पर रहे. कांग्रेस के बागी जिला अध्यक्ष सुरेश यादव सिर्फ 1389 वोट पा सके. इस सीट पर नोटा को भी 1145 वोट मिले. बता दें कि फूलपुर उपचुनाव में कुल 177514 मतदाताओं ने वोट डाले थे. 


जातीय समीकरण ने बढ़ाई मुश्किल
फूलपुर विधानसभा सीट पर कुर्मी वोटर सबसे ज्यादा 70 हज़ार हैं, ऐसे में बीजेपी ने दीपक पटेल को टिकट देकर कुर्मी और सवर्ण वोटरों को समीकरण बनाने की कोशिश की है तो वहीं यादव वोटर भी निर्णायक भूमिका में हैं. यहां यादव मतदाता दूसरे नंबर पर हैं जिनकी संख्या 65 हजार है. सपा ने यहां यादव और मुस्लिम समीकरण बनाकर MY को साधने की कोशिश की है. ऐसे में दलित और अन्य पिछड़ी जातियों का झुकाव बहुत हद तक चुनाव के नतीजे तय करेगा. 


2022 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो बीजेपी के प्रवीण पटेल ने सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को सिर्फ 2700 वोटों से मात दी थी. प्रवीण अब सांसद बन चुके हैं, जिसके बाद बीजेपी ने दीपक पटेल को टिकट दिया है. लोकसभा चुनाव में भी सपा और बीजेपी के बीच जीत का अंतर 18 हजार ही रहा था. यानी इस सीट पर बीजेपी को सपा से कड़ी टक्कर मिलती आई है. 


ये भी पढ़ें: यूपी की इस सीट पर दोबारा चुनाव के लिए कोर्ट का रुख करेगी सपा, वोटिंग के दौरान हुआ था हंगामा