UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें प्रयागराज की फूलपुर सीट भी शामिल है. फूलपुर उपचुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले कांग्रेस के बागी जिलाध्यक्ष सुरेश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.


कांग्रेस पार्टी से निष्कासित सुरेश यादव के पांच समर्थक नेताओं को भी नोटिस मिली है. कांग्रेस अनुशासन समिति ने सुरेश यादव का समर्थन करने पर नोटिस जारी किया है. पार्टी ने स्टेट कोऑर्डिनेटर सोशल मीडिया शाहनवाज असलम, फूलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सिद्धनाथ मौर्य, सुनील यादव, रईस अहमद उर्फ अख्तर रईसुल हसन और जीशान अहमद को नोटिस जारी किया है.


संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई
अनुशासन समिति के सदस्य और पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ल ने यह नोटिस जारी किया है. अनुशासन समिति के सदस्य ने सभी नेताओं से चार दिनों के भीतर नोटिस पर जवाब मांगा है. साथ ही यह चेतावनी भी दी कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की जा सकती है. सभी नेताओं पर सुरेश चंद्र यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार करने का आरोप है.


हालांकि फूलपुर विधानसभा से 2022 में प्रत्याशी रहे सिद्धनाथ मौर्य ने सुरेश चंद यादव के समर्थन में पार्टी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं. बता दें कि फूलपुर सीट से बीजेपी के दीपक पटेल, समाजवादी पार्टी के मुज्तबा सिद्दीकी, बहुजन समाज पार्टी के जितेंद्र कुमार सिंह, आजाद समाज पार्टी कांशीराम शाहिदा खान के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, इसमें 7 लोगों के नामांकन को त्रुटियों के कारण निरस्त कर दिया गया. अब यह प्रत्याशी निर्वाचन प्रक्रिया से बाहर हो चुके हैं. 


ये भी पढे़ं: 2 नवंबर अन्नकूट के दिन बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट, आठ क्विंटल फूलों से सजेगा मंदिर