Phulpur By Election 2024: उत्तर प्रदेश में कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. वहीं सभी पार्टियों के नेता लगातार चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उपचुनाव में जनसभाएं कर रहे है. इसी बीच एक हफ्ते में दूसरी बार सीएम शनिवार(16 नवंबर) को फूलपुर पहुंचे थे. इसी बीच सीएम की जनसभा से उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने लोगों से भावुक अपील की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की है.
जया पाल ने यह भी कहा कि मैं आपके बीच में आई हूं अपनी बात कहने के लिए कि मेरे पति की हत्या कर दी गई थी. क्या आप चाहते हैं कि आपके साथ ही ऐसा हश्र हो जैसा मेरे साथ हुआ. पत्नी से पति, बच्चों से पिता और मां से उसका बेटा छीन लिया जाए. आज मेरे पति की हत्या से मेरे बच्चे अनाथ हैं. इसलिए आपसे अपील करने आई हूं कि बीजेपी को वोट दें. बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल जीतेंगे तभी सुरक्षित माहौल मिलेगा. मुझे बीजेपी सरकार में ही न्याय मिला है.
उमेश पाल की गोली मारकर हुई थी हत्या
24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में एडवोकेट उमेश पाल की दिनदहाड़े बम और गोली से हमलाकर हत्या कर दी गई. इस दौरान उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हुई थी. उमेश पाल 2005 में हुए विधायक राजू पाल हत्याकांड में अहम गवाह थे. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर पुलिस ने अतीक अहमद, अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, सहयोगी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और 9 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था. अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को हत्या हो चुकी है.जबकि असद झांसी में पुलिस एनकाउंटर में 13 अप्रैल 2023 को मारा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: 3 बच्चों की नहीं हुई पहचान, परिजनों की DNA टेस्ट की मांग, देखें झांसी हादसे की दर्दनाक तस्वीरें