प्रयागराज. देश एक तरफ कोरोना की महामारी से जूझ रहा है तो वहीं बारिश की वजह से होने वाली सीजनल बीमारियों ने भी लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. लोगों को संक्रमण और बीमारी से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से सजग नजर आ रही है. बुधवार को सीएम योगी आदित्यानाथ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की. लखनऊ में इस अभियान की शुरुआत खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने की तो वहीं संगम नगरी प्रयागराज में जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने इस अभियान को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं.


केशरी देवी पटेल ने की शुरुआत
प्रयागराज में चंद्रशेखर आजाद पार्क के बाहर हुए कार्यक्रम में कई विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई. इस मौके पर मच्छरों और मक्खियों के साथ ही दूसरी वजहों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए टीमों का गठन किया गया. कई कर्मचारियों को साइकिल और कीटनाशकों के छिड़काव की किट दी गई. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुए कार्यक्रम की शुरुआत फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने की.


हर नागरिक की होगी मेडिकल स्‍क्रीनिंग
गौरतलब है कि सीएम योगी ने बुधवार को 'संचारी रोग नियंत्रण अभियान' की शुरुआत करते हुए कहा कि बृहस्पतिवार से मेरठ मण्‍डल के छह जिलों मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत में विशेष अभियान शुरू हो रहा है. बाकी 17 मण्‍डलों में यह पांच से 15 जुलाई के बीच चलाया जाएगा. इस अभियान में हम हर नागरिक की मेडिकल स्‍क्रीनिंग की जाएगी.



मिशन मोड पर चले स्वच्छता अभियान
बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए ग्रामीण और शहरी इलाकों में मिशन मोड पर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. सीएम योगी अधिकारियों के साथ अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा था कि कोरोना संक्रमण का उपचार, बचाव ही है. इसलिए कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर स्तर पर पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी जरूरी है. सीएम योगी ने कहा था कि अन्य रोगों की तरह कोविड-19 को रोकने में भी स्वच्छता की बड़ी भूमिका है. यही वजह है कि स्वच्छता अभियान को मिशन मोड पर चलाने की आवश्यकता है.


यह भी पढ़ें:



मायावती की अपील, कहा- कोरोना प्रकोप तक जारी रखी जाए 'पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना'


यूपी: अनलॉक-2 में स्कूल 31 जुलाई तक बंद, मेरठ मंडल में रात आठ से सुबह छह तक कर्फ्यू