UP School Reopen: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए 1 सितंबर से और कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए 23 अगस्त से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी किया है. सोमवार से प्रदेश में कक्षा 9 से 12 के विद्यालयों में ऑफलाइन क्लासेज का संचालन शुरू किया गया था.
नोडल अधिकारी तैनात
सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई ऑफलाइन कराने के लिए स्कूलों को खोलने की इजाजत तो दी है. लेकिन, स्कूल इस आदेश का कितना पालन कर रहे हैं इसका पता लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने उन जिलों में नोडल अधिकारी तैनात किए हैं जहां पर कोरोना की दूसरी लहर में स्थिति बेहद गंभीर थी.
कुछ स्कूल ने बनवाए मेडिकल रूम
स्कूलों में 2 शिफ्ट में क्लासेज का संचालन किया जा रहा है. सुबह 8 से 12 और दोपहर 12.30 से 4.30 का समय सरकार ने तय किया है. स्कूल इसके बीचे में अपने हिसाब से समय तय कर सकते हैं. फिलहाल 50 फीसदी स्टूडेंट्स को ही एक बार में बुलाया जा रहा है. कुछ स्कूल ने तो अपने यहां मेडिकल रूम तक बनवाया है जहां बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर तक कि व्यवस्था है.
ये भी पढ़ें:
योगी सरकार ने पेश किया 7 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, चुनावी साल के लिहाज से जानें क्या है खास
तालिबान को AIMPLB के सदस्य सज्जाद नोमानी ने दी बधाई, कहा- हिंदी मुसलमान आपको सैल्यूट करता है