Physiotherapy Unit in District Hospital in Noida: नोएडा शहर वैसे तो प्रदेश के सबसे हाई टेक शहरों में शुमार है, लेकिन यहां की स्वास्थ्य सेवा भी हाई टेक हो इसके लिए लाखों नोएडा वासियों को मुफ्त फिजियोथेरेपी सेवा देने के लिए नोएडा जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी यूनिट स्थापित की गई है. ताकि लोगों को अब फिजियोथेरेपी के लिए निजी अस्पतालों के चक्कर न लगाने पड़े. 


जिला अस्पताल में मिलेगी नि:शुल्क फिजियोथेरेपी


आपको बता दें कि, इससे पहले नोएडा के किसी भी सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क फिजियोथेरेपी सुविधा उपलब्ध नहीं थी. यही वजह है कि, नोएडा वासियों को फिजियोथेरेपी के लिए निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता था और उसके लिए उन्हें मोटी रकम भी अदा करनी पड़ती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. लोगों को अब निःशुल्क फिजियोथेरेपी सुविधा मिलेगी, और इसके लिए अनुभवी डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है, ताकि लोगो को बेहतर फिजियोथेरेपी सेवा मिल सके.
 


सीएमओ ने कहा, लंबे समय से थी मांग


गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एबीपी गंगा से खास बतचीत के दौरान बताया कि, जिला अस्पताल में काफी समय से फिजियोथेरेपी सेवा की मांग उठ रही थी, जिसका संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस यूनिट की स्थापना कराई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके.


गरीबों के लिए बड़ी राहत


फिजियोथेरेपी की पहली यूनिट नोएडा के सेक्टर 30 स्थित राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्थापित की गई है. इस यूनिट के चालू होने से उन गरीब और असहाय लोगों को लाभ मिलेगा जो निजी अस्पतालों की फीस देने में असमर्थ थे. 


ये भी पढ़ें.


जेवर एयरपोर्ट के लिए विस्थापित किये गये किसानों का दर्द, कॉलोनी में बने मकानों की हालत हुई बदतर