लखनऊ, एबीपी गंगा। लखनऊ में पिकअप डाला के इंदिरा नहर में गिरने के हादसे में सभी सातों लापता बच्चों की मौत हो गई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सभी के शव बरामद कर लिए गए । बता दें कि नगराम के पटवा खेड़ा गांव के पास सवारियों से खचाखच भरा पिकअप डाला अनियंत्रित होकर इंदिरा नहर में जा गिरा। वाहन में 29 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी शादी समारोह से लौट रहे थे। पिकअप पर सवार सभी लोग बाराबंकी के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है।
एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से कल सुबह 4 बजे से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा था। 24 घंटों से भी ज्यादा देर तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान सातों लापता बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बच्चों को खोजने के लिए एसडीआरएफ के 15 जवान और 4 गोताखोरों को लगाया गया था।
मौके पर DM-SSP मौजूद
हादसे के बाद से ही घटनास्थल पर डीएम कौशल राज और एसएसपी कलानिधि नैथानी मौजूद हैं। उनकी निगरानी में ही सर्च ऑपरेशन चल रहा है। उधर, सर्च ऑपरेशन के इतने घंटे बाद में बच्चे के बारे में कोई जानकारी न मिलने से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है।
कैसा हुआ हादसा
ये दर्दनाक हादसा पटवा खेड़ा नगराम में हुआ। जहां बराबंकी से फते बहादुर अपने साडू के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने आए थे। बुधवार रात दो बजे करीब पिकअप पर सवार होकर करीब 29 लोग वापस अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में नहर के पास एक पतली पगडंडी पर पिकअप फंस गया। जिसके बाद ड्राइवर ने पिकअप को दूसरी ओर मोड़ने की कोशिश की, लेकिन पतली पगडंडी होने के कारण पिकअप नहर में जा गिरा। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया है और कल देर रात ही क्रेन की मदद से पिकअप को बाहर निकाला गया और सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ।
इन सात बच्चों की हुई मौत
सचिन (6), सजन (4), सनी (5), सौरभ (6), मानसी (4), मानसी (6) और अमन (10) ।
नशे में था ड्राइवर
ये भी बात सामने आई है कि पिकअप ड्राइवर नशे में था, इसी कारण हादसा हुआ। हादसे के बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया।