Greater Noida Boy in CM Yogi Adityanath Look: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दादरी (Dadri) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जनसभा में सीएम योगी की नकल कर रहा एक छोटा युवक पूरी जनसभा में चर्चा का विषय बना रहा. वही अंदाज, वही वेशभूषा, वैसे ही सुरक्षा कर्मियों का साथ में चलना...ऐसा लग रहा था मानो खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क से गुजर रहे हों.
 
हैारान रह गए लोग 
सीएम योगी की नकल कर रहे छोटे युवक को देखकर कुछ लोग तो यहां तक कहते नजर आए कि कहीं ये  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बचपन तो नहीं है. लेकिन, ये छोटा युवक अपने दोस्तों के साथ सीएम योगी की जनसभा में जाने के लिए निकला था. इसी बीच इसकी वेशभूषा और चाल-ढाल को देखकर लोग हैरान रह गए. पूरी जनसभा में युवक चर्चा का विषय बना रहा. 




 
लोगों को अपनी तरफ किया आकर्षित
ग्रेटर नोएडा के दादरी मिहिर भोज पीजी कॉलेज में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया और उसके बाद जनसभा को संबोधित कर हापुड़ के लिए रवाना हो गए. लेकिन, इस जनसभा के बाहर एक छोटा योगी चर्चा का विषय बना रहा. वेशभूषा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कॉपी कर रहे इस युवक ने जनसभा में पहुंच रहे लोगों को अपनी तरफ आकर्षित ही नहीं किया बल्कि लोग वाह योगी जी कहकर ठहाके भी लगाते हुए नजर आए. 




नजर आया सीएम योगी का अंदाज 
युवक की चाल-ढाल ही नहीं बल्कि बोलचाल भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंदाज में थी. साथ में चल रहे दो गनर मानो ऐसे लग रहे थे जैसे वो मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चल रहे हैं. छोटा युवक जनता का अभिनंदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंदाज में ही कर रहा था. यही वजह रही कि जो लोग इसे देख रहे थे वो बिना कमेंट किए अपने आप को रोक नहीं पा रहे थे.  




नन्हे युवक पर था हर किसी का ध्यान
कोई इस छोटे युवक को सीएम योगी आदित्यनाथ की कॉपी बता रहा था तो कोई उनका बचपन याद कर मुस्कुरा रहा था. हर किसी का ध्यान इस नन्हे युवक पर था. छोटे योगी ने सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रखा था. इस आकर्षण के मुख्य केंद्र में थी युवक की वेशभूषा और उसकी चाल-ढाल.  




सीएम योगी की तरह बनना चाहता है युवक 
खास बात ये है कि, जब ये युवक बात करता तो ऐसा लगता मानो जैसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद किसी से बात कर रहे हों. युवक ने बातचीत के दौरान बताया कि उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत पसंद हैं और वो बड़ा होकर उन्हीं के पद चिन्हों पर चलना चाहता है. इसलिए, वो अभी से ही उनकी नकल कर रहा है, ताकि बड़ा होकर उन्हीं की तरह बन कर जनता की सेवा कर सके.



ये भी पढ़ें: 


UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर और चंद्रशेखर के बीच बन गया समीकरण? अब एक और बड़े नेता के साथ बन रही है बात


Illegal Conversion Case in UP: कलीम सिद्दीकी को विदेशों से होती थी भारी फंडिंग, बहरीन से खाते में आये थे डेढ़ करोड़ रुपये