Pithoragarh News: पिथौरागढ़ पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों पर भिक्षावृत्ति मे लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कर शिक्षा के लिए प्रेरित करने और उनके पुर्नवास के लिए पहल शुरू कर दी है. ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस स्कूलों मे जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्ठियों का आयोजन कर रही है.
पुलिस ऐसे बच्चों का स्कूल में दाखिला कराएगी
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़ में दो महीने का ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंर्तगत जो भी बच्चे भिक्षावृत्ति या चाइल्ड लेबर मे या किसी डोमेस्टिक हेल्प मे कहीं पर पाए जाते हैं. ऐसे बच्चों को आइडेंटिफाइ किया जा रहा है. सबसे पहले पुलिस के द्बारा इनमें एक इंन्टेंसिव अवेयरनेस कैम्पेन करवाया जा रहा है. इस कैम्पेन मे विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक और पैम्पलेट बांटे जा रहै है. ताकि कहीं पर कोई भी घटना प्रकाश मे आती है तो वो पुलिस को सूचना दे.
इन लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
पुलिस के द्बारा अन्य विभागों के साथ मिलकर ऐसे बच्चों को चिन्हित करते हुए बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाया जाएगा और साथ मे स्कूल मे उनको एजुकेशन के लिए स्कूल मे एडमिशन दिलवाया जाएगा. इसी के साथ अगर कोई ऐसे व्यक्ति पाए जाते है ज़ो गैरकानूनी तौर पर बच्चों को भिक्षावृत्ति मे या डोमेस्टिक हेल्प या अन्य किसी प्रकार के लेबर वाली एक्टिविटी मे रखे हुए है. ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
LDA Flats: एलडीए के फ्लैट की बुकिंग में अब नहीं चलेगा कोई खेल, अब होगी सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग