Akshay Kumar की फिल्म Good Newwz घिरी विवादों में- कराई गई PIL दर्ज
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की इस साल 4 फिल्में रिलीज हुई हैं जिनमें से उनकी हालिया रिलीज फिल्म है 'गुड न्यूज' जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन अब ये फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है
Bollywood के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz ) हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार-करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan), दिलजीत दोसांक्ष (Diljit Dosanjh)-कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी को दर्शकों से खूब प्यार भी मिल रहा है। लेकिन रिलीज के साथ ही ये फिल्म विवादों में घिर गई है। इतना ही नहीं फिल्म को थिएटरों से हटाने तक की मांग की गई है। जिसे लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट में एक पीआईएल (PIL) दर्ज की गई है।
इस विवाद की वजह फिल्म में दर्शाए कुछ सीन हैं जिनमें ये दिखाया जा रहा है कि- 'बत्रा' (Batra) सरनेम वाले दो कपल बच्चे के लिए क्लिनिक में आईवीएफ (IVF) की सहायता लेते हैं। लेकिन क्लिनिक के लोगों की गलती की वजह से उलझन पैदा हो जाती है। अब इसी के चलते मैसूरु के एनजीओ ने फिल्म के विषय पर कड़ी आपत्ति जताई है। एनजीओ के अध्यक्ष ने फिल्म मेकर्स के खिलाफ जनहित याचिका भी दायर की है।
इस याचिका में ये कहा गया है कि फिल्म की कहानी काफी उलझन पैदा करता है क्योंकि इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक इस बात पर यकीन कर रहे हैं कि आईवीएफ केंद्र पर वहां के लोगों से अक्सर ऐसी गलतियां होती रहती हैं। जिसकी वजह से इन संस्थाओं को लेकर लोगों में गलत धारणा बन रही है।
यह भी पढ़ेंः
इन 7 Bollywood फिल्मों से होगी साल 2020 की धमाकेदार शुरुआत Salman Khan को बर्थडे के दिन मिली डबल सेलिब्रेशन की वजह- अर्पिता ने दिया बेटी को जन्म